नवादा में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा, कहा- कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

NAWADA: नवादा में बिजली की समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क पर समियाना टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, पूरा मामला नारदिगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बीघा गांव के पास का है। जहां आक्रोशित लोगों के द्वारा गया राजगीर N- 82 मार्ग पर आंदोलन किया जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहा है कि बेहतर बिजली व्यवस्था नहीं मिल रहा है। 

ओडो गांव के निवासी राजेंद्र सिंह, महादेव बिगहा निवासी कैलाश प्रसाद यादव, बस्ती बीघा निवासी महेश प्रसाद कुशवाहा, पसई गांव निवासी वीरेंद्र सिंह आदि ने कहा कि बिजली मुश्किल से आधा घंटा मिलती है। और हम लोगों को इस कारण काफी परेशानी हो रही है। एक तरफ बिजली की लचर व्यवस्था के कारण जनता त्राहिमाम है। तो दूसरे तरफ बारिश भी नहीं हो रहा है। लोगों ने कहा कि धान की जो रोपनी किया वह तो पूरी तरह खत्म हो गया है। बिजली आधा घंटा भी सही से नहीं मिलता।

बता दें कि, लोगों की मांग है कि उन्हें कम से कम 10 घंटा भी बिजली उपलब्ध कराया जाए। उनका कहना है कि बिजली विभाग को लगातार सूचना देते देते हम लोग थक गए। अंत में तंग आकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत है कि अगर गांव में किसी भी जगह पर आग लग जाएगी तो बुझाने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाएगी। बिजली की कटौती बड़े पैमाने पर इस एरिया में की जा रही है। लोगों की टंकी भी नहीं भर्ती है और बिजली कट जाती है। गांव का कुआं सूख गया है। गांव का चापाकल में पानी नहीं है। लेकिन किसी अधिकारी को इसकी फिक्र नहीं है। अधिकारी को बोल-बोलकर थक गए जब बिजली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुआ तब हम लोग सभी गांव से उठकर रोड को जाम किये हैं। 

Nsmch
NIHER

वहीं सड़क जाम की जानकारी मिलते ही स्थानीय नारदीगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचकर मामला को सुलझाने में जुट गए। बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं थाना प्रभारी के साथ मिलकर बिजली विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी। मुकेश कुमार ने बताया है कि फिलहाल अभी सड़क जाम है लगभग दो घंटा से जल्द ही जाम को हटा दिया जाएगा। ग्रामीण व पदाधिकारी के साथ वार्तालाप हो रही है।