ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार पिता, पुत्र और पुत्री की मौके पर दर्दनाक मौत

Hazaribagh : झारखंड से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां हजारीबाग जिलें में सड़क दुर्घटना में एक साथ पिता, पुत्र और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के कटकमसांडी के पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के समीप एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार पिता, पुत्र और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज परिजनों को इसकी सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एक साथ तीन-तीन लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हजारीबाग से मो.मोइजुद्दीन की रिपोर्ट