मुजफ्फरपुर में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर,आधा दर्जन यात्री हुए घायल, मची अफरातफरी

मुजफ्फरपुर में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर,आधा दर्जन यात्री हुए घायल, मची अफरातफरी

मुजफ्फरपुर. जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर- छपरा मुख्य मार्ग के करजा थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां अख्तियारपुर के समिप में एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.

घटना के बाद आसपास के लोगों के साथ-साथ राहगीरों के भीड़ जुटने लगी. आनन-फानन में लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस के सहयोग से मेडिकल कॉलेज भेजा है जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में तीन की हालत नाजुक है. 

करजा थानेदार राकेश कुमार ने कहा कि ऑटो और ट्रक में टक्कर हुई है जिसमें ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

स्थानीय लोगों ने वहां से बताया है कि डॉक्टर के अनुसार तीन की हालत गंभीर है. बाकी सुरक्षित हैं. दोनों गाड़ियों को तत्काल जप्त किया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.


Find Us on Facebook

Trending News