GOPALGANJ : जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव के पास चलती ट्रक के संपर्क में हाई टेंशन तार आ गया। जिसके कारण ट्रक पर सवार दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए। जबकि ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। झुलसे लोगो की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के सलोना गांव निवासी लोटन महतो के बेटा सुदीश महतो और उसी गांव के निवासी मुनि लाल महतो के बेटा प्रदीप महतो के रूप में की गई है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की सलोना गांव निवासी सुदीश महतो और प्रदीप महतो मजदूरी का काम करते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है। रोज की तरह वह ट्रक पर सवार होकर मधु सरेया गांव में बालू गिराने गए थे। बालू गिराकर वापस अपने घर दोनो ट्रक पर सवार होकर लौट रहे थे।
इसी बीच ट्रक जैसे ही मधु सरेया गांव के कुछ दूरी पर पहुंचा ही था की तभी ग्यारह हजार वाल्ट के हाई टेंशन तार ट्रक के ऊपरी हिस्से के संपर्क में आ गया। जिससे ट्रक में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगी। जब ट्रक में बैठे लोगो को झटका लगा। तब ड्राइवर और खलासी बिना देरी किए ट्रक को बंद कर कूद गए। लेकिन ट्रक में बैठे मजदूर भाग पाने में सफल नहीं हो सके। जिसके कारण दोनो झुलस गए।
आस पास के लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन को कटवा दिया और झुलसे दोनो मजदूरों को तत्काल ईलाज के लिए बरौली प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाके लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनो का ईलाज चल रहा है। वही प्रदीप की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट