गुटका पान मसाला व्यवसाई से 15 लाख रंगदारी की मांग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

SITAMADHI : मनीपुर राज्य के गुटका पान मसाला व्यवसाई सह जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बुधवारा निवासी जितेंद्र कुमार साह से 15 लाख रंगदारी और भाई की हत्या की धमकी दिए जाने मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने रंगदारी की मांग किए जाने में प्रयोग किए गए एक मोबाइल और दो कार्ड को भी बरामद किया है।

 गिरफ्तार आरोपियों  की पहचान थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी सुरेंद्र महतो के पुत्र अमर कुमार और बेला शाहबाजपुर निवासी राम विनय महतो के पुत्र निवेश कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए डीएसपी सदर सुबोध कुमार ने बताया की विगत 15 मई को जितेंद्र कुमार साह के मोबाइल पर कॉल कर बदमाशों ने 15 लाख रुपये की रंगदारी का मांग किया गया था। वहीं मांग पूरी न होने पर बिहार में रहने वाले उनके भाई दिलीप कुमार की हत्या कर देने की धमकी दी गई थी। जिस संदर्भ में जितेंद्र कुमार के भाई दिलीप कुमार के द्वारा थाना में मामला दर्ज कराया गया था।

 मामले की जांच को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में डीआईयू प्रभारी नवलेश आजाद, रीगा थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया गया था। जिसमे टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी की। साथ ही रंगदारी के रुपए मांगने में प्रयुक्त किए गए मोबाइल एवं सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया। दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Nsmch