बेगूसराय में पुलिस को मिली सफलता, हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

BEGUSARAI : बेगूसराय में मंगलवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी है. उसने एक हत्याकांड मामले में आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक अपराधी को नाटकीय ढंग से खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया है. 

दरअसल सोमवार को बलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड नम्बर एक में अहले सुबह अपराधियों ने मामूली विवाद में मायके आई महिला रिंकू देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रिंकू देवी के भाई राम शंकर तांती ने 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया था. 

इस मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर अपराधियों की घेराबंदी शुरू की. इसी दौरान बलिया और डंडारी के बीच हत्याकांड के आरोपी प्रभु यादव और रामशरण यादव को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के साथ भाग रहे राजेश कुमार सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए देसी कट्टा और एक खोखा भी बरामद किया है. 

बेगूसराय से धनंजय झा की रिपोर्ट