समस्तीपुर में दो बाइकों की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

SAMSTIPUR : समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग पर दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में जिस युवक की मौत हुई वह करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव का रहने वाला था। मृतक युवक की पहचान गणेशी पासवान के 23 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं दूसरे युवक की मौत दरभंगा में इलाज के क्रम में हुई। उस युवक के बारे में अभी पहचान नहीं हो पाई है दरभंगा में जिस युवक की मौत हुई उसका पोस्टमार्टम दरभंगा में ही करवाया जाएगा।