आमने-सामने से हो गई दो बाइकों की टक्कर, दो युवकों की हो गई मौत

CHHAPRA : छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कॉलेज के निकट दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी है. रविवार की सुबह हुए इस भीषण सड़क हादसे में मृत युवकों की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकारी ग्राम निवासी गिरिधर कुमार व दुसरे युवक की पहचान दाउदपुर के समता पार निवासी सुजीत पुरी के रूप में हुई है.

दोनों युवकों का शव एकमा सीएचसी में रखा गया था. यहां से दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है. युवकों की मौत की सूचना के बाद परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. एकमा सीएचसी में पहुँचे परिजन शव देखकर दहाड़ मारकर रो रहे थे