पटना में खेलने के लिए घर से निकले दो बच्चे लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार

PATNA : पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र से दो बच्चों के गायब हो जाने का मामला सामने आया है। सात अगस्त से दोनों बच्चों गायब हैं, लेकिन उनका कोई पता नहीं पाया है। इस मामले को लेकर बच्चे की माँ ने बिक्रम थाने में आवेदन दिया है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है की बिक्रम थाना क्षेत्र के नारायणपुर गाँव के रहनेवाले रंजन ठाकुर का पुत्र सुजीत कुमार, जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है। वह अपने गाँव के ही सुनीर रविदास के साथ खेलने गया था।
लेकिन शाम तक लौट कर वापस नहीं आया था। दोनों बच्चों की काफी खोजबीन की गयी। लेकिन कहीं दोनों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सशंकित हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।