वज्रपात से दो चचेरी बहन की मौके पर ही मौत, एक गंभीर घायल, परिजनों में मचा कोहराम

बेगूसराय. जिले में वज्रपात की खबर मिल रही है. यहां ठनका गिरने से दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के बागवारा मौजे गाछी की बताया जा रही है. जानकारी के अनुसार मरने वाली दोनों बच्ची चचेरी बहन हैं. वहीं घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. मृतक के घर के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं.

वहीं घटना की सूचना के बाद सिंघौल सहायक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया है. वहीं घयल को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग ने 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया, इसके तहत वज्रपात की संभावना जतायी गयी. यह अलर्ट सोमवार शाम तक के लिए जारी किया गया है. इसके मद्देनजर लोगों को घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.