दो दिनों की बारिश ने बिहार के हेल्थ सिस्टम की खोली पोल, सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में लगा घुटना भर पानी

दो दिनों की बारिश ने बिहार के हेल्थ सिस्टम की खोली पोल, सूबे

PATNA : एक ओर राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने को लेकर सरकार ने पूरी ताकत झोंक दिया है। कार्यों को गति देने के लिए विभाग को सख्त आदेश दिया गया है तो दूसरी तरफ नगर निगम के कार्य फिसड्डी साबित हो रहे हैं। इसी कड़ी में पटना में दो दिनों से हो रही बारिश से कई जिलों में जल जमाव की स्थिति है। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच जल जमाव से शनिवार को दूर दराज से इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को बारिश के जलजमाव में आने जाने को विवश कर दिया है। ऐसे में नगर निगम के तमाम दावों की हकीकत निकलकर सामने आ गया है।

दरअसल बरसात के दस्तक के साथ कई तरह के मौसमी बीमारियों के साथ डेंगू जैसे खतरनाक जानलेवा बीमारी ने भी पाँव पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में पीएमसीएच से जैसे जगह जहाँ कई तरह के मरीजों का इलाज किया जाता है। वहां जलजमाव एक बड़े खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

Nsmch

दरअसल पटना सहित कई जिलों में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। ऐसी स्थिति में पीएमसीएच में पानी लगना बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट