बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डीएम के निरीक्षण के दौरान गायब मिले बीडीओ सहित दो दर्जन कर्मी, शो कॉज के साथ वेतन कटौती का दिया आदेश

डीएम के निरीक्षण के दौरान गायब मिले बीडीओ सहित दो दर्जन कर्मी, शो कॉज के साथ वेतन कटौती का दिया आदेश

SHEOHAR : जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर ने आज जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ये सभी कार्यालय बंद पाए गए। जिसके बाद आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायक का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। इस दौरान कुल 24 कर्मी अनुपस्थित थे। जिनका स्पष्टीकरण पूछने एवं 1 दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया। 

वही निरीक्षण के समय में डुमरी कटसरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए उनका भी वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है। वही डुमरी कटसरी के अंचल अधिकारी को कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आरटीपीएस काउंटर ससमय खोलने का निर्देश दिया गया। जबकि तरियानी के विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। तरियानी प्रखंड अंतर्गत आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर के द्वारा किया गया। 

इस दौरान तरियानी अंचलाधिकारी को लंबित आवेदनों को 1 सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। जबकि तरियानी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एवं खाद्य निरीक्षक पदाधिकारी अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए।जिसका एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। डीएम के औचक निरीक्षण से दोनों प्रखंडों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। 

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News