बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इस बड़े नेता के घर के किचन, कमरे में मिले दो दर्जन जहरीले सांप

बिहार के इस बड़े नेता के घर  के किचन, कमरे में मिले दो दर्जन जहरीले सांप

KISHANGANJ : बिहार में इन दिनों लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एक ही घर में दर्जनों सांप बरामद किये जा रहे हैं। कुछ दिन पहले रोहतास के नासरीगंज और बेतिया जिले में सांपों के मिलने की खबर मिली थी। अब बिहार के बड़े नेता और AIMIM के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल इमान के घर से भी दो दर्जन सांप के मिलने की बात सामने आई है। उनके घर से  16 जिंदा व 06 मरा हुए सांप के बच्चे निकले थे। जो घर के किचन, कमरे और बरामदे में छिपे हुए थे। सपेरे ने घर की तमाम जगहों से सांपों को बरामद किया। सांप के बच्चे निकलने से लोगों में भय का माहौल है। 

यह पूरा मामला किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के मौधो अहमदनगर स्थित आवास से जुड़ी है। जहां विधायक अख्तरुल ईमान के घर के किचन, बरामदा, कमरा में सांप थे। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र भवानीगंज के सपेरे ने सांपों को घर से निकाला। वहीं सपेरे ने बताया कि घर के अंदर और भी सांप हो सकते हैं जिसकी खोजबीन जारी है। 

और भी सांपों के होने के लगाए जा रहे कयास

अख्तरुल ईमान के घर से इतने सांप निकलने के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है। कयास लगाए जा रहे हैं कि घर में और भी बड़े सांप हो सकते हैं। क्योंकि इतनी तादाद में सांपों के बच्चों का मिलना चौंकाने वाली घटना है। सपेरे घर में सांपों को ढूंढने में जुटे हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि घर में ही नागिन ने अंडे दिए होंगे। जिसमें कुछ बच्चे मर गए हैं। और कुछ सांपों के बच्चों के पकड़ लिया गया है। नागिन एक बार में करीब 200 अंडे देती है। जिसमें कुछ अंडे खुद ही खा लेती है। और जो बचते हैं वहीं सांप बन जाते हैं।

Suggested News