बेगूसराय में चौर के जमा पानी में डूबने से दो युवतियों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेगूसराय में चौर के जमा पानी में डूबने से दो युवतियों की हुई

BEGUSARAI : बेगूसराय मे चौर में जमा पानी में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी है। बताते चले की शुक्रवार की सुबह खोदावंदपुर प्रखण्ड के बजही तारा चौर के पानी मे डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी है। मृत दोनों लड़कियों की पहचान खोदावंदपुर पंचायत वार्ड 1 टोला बजही निवासी विनोद महतो की 19 वर्षीय शादी सुदा पुत्री मनीषा देवी एवं उसी टोला के  भूषण महतो की 16 वर्षीय पुत्री कुंती कुमारी के रूप में किया गया है। कुंती इंटर की छात्रा बताई गई है। 


परिजनों ने बताया कि मनीषा अपने 10 वर्षीय भाई हर्ष उर्फ बटोही एवं पड़ोसी कुंती कुमारी के साथ घास काटने चौर गयी थी। जहां घास काटने के पश्चात चौर के पानी घोंघा चुनने लगी। उसी क्रम सड़क कर कुंती गहरे पानी मे चली गयी और डूबने लगी। कुंती को बचाने मनीषा भी पानी मे दौड़ पड़ी। कुंती को बचाने के क्रम में यह हुआ कि कुंती और मनीषा पानी मे डूब गई। 

Nsmch

मनीषा और कुंती को डुबते देख भागा भागा हर्ष अपने घर आया एवं स्वजनों को जानकारी दी कि मनीषा और कुंती दीदी डूब गई है। गाँव के लोग भागे भागे चौर में पहुचे तथा पानी में गोता लगाकर पानी से दोनों बाहर निकाला। घटना की सूचना पूरे आग की तरह फैल गयी एवं सैकड़ो की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी। 

आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए दोनो को खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनो को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सीएचसी पहुँची खोदावंदपुर पुलिस ने दोनों शव को आवश्यक कागजी प्रक्रिया करने के लिए पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मनीषा शादीशुदा है। इसी वर्ष मनीषा की शादी हसनपुर थाना क्षेत्र के शासन गाँव में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। 

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट