नालंदा में अलग अलग घटनों में युवक समेत दो की मौत, प्रेम प्रसंग में युवक ने की ख़ुदकुशी, सर्पदंश से गयी महिला की जान

NALANDA : नालंदा में दो अलग अलग थाना इलाके में युवक समेत दो की मौत हो गई। घटना नगर थाना और नूरसराय थाना इलाके में घटी है। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। 


पहली घटना नगर थाना इलाके के मुरौरा गांव में घटी है। मृतक गया जिला के मुन्नीमस्जिद गबलबिगहा निवासी दीपक कुमार का 20 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार है। युवक बचपन से ही ननिहाल में रहकर बिजली वायरिंग करने का काम करता था। मृतक के मामा ने बताया कि सुबह मोबाइल से बात करते हुए छत पर गया। 

Nsmch
NIHER

काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उसकी बहन देखने गई तो पंखा से उसका शव लटका हुआ देख चीखने लगी। परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर कमरे में पहुंचे। उसके बाद उसे पंखे से नीचे उतारा और सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

दूसरी घटना नूरसराय थाना इलाके के डोईया गांव में घटी है। जहां सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका अशोक प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी श्यामा कुमारी है। वह नूरसराय अस्पताल में आशा के पद पर कार्य करती थी।

नालंदा से राज की रिपोर्ट