लॉबी में बैठने को लेकर दो विधायकों में कहासुनी, नेता प्रतिपक्ष ने किया बीच-बचाव

PATNA: बिहार विधानसभा में इन दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष में गतिरोध जारी है। सदन में और सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने हैं. विस की लॉबी में बैठने को लेकर आज दो विधायक आमने-सामने हो गये. दोनों विधायकों में कहासुनी होने लगी। हालांकि मौके पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष ने दोनों को समझाकर मामले को शांत कराया। 

भाजपा और माले के विधायक भिड़े

दरअसल, बिहार में भाजपा विपक्ष की भूमिका में है। इस नाते भाजपा विधायक विपक्ष की लॉबी में बैठ रहे हैं. भाकपा माले ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया है। इस तरह से वे सत्ता पक्ष की तरफ हैं. लेकिन इन दिनों माले के विधायक विपक्षी लॉबी में बैठ रहे। भाजपा के विधायक कुमार शैलेन्द्र ने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद माले विधायक सत्यदेव राम और बीजेपी विधायक कुमार शैलेंद्र में कहासुनी हो गई। सत्यदेव राम विपक्ष की लॉबी में बैठे थे. भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र ने कहा कि सत्ता पक्ष की लॉबी में जाइए। इसी पर बात बिगड़ गई। इसके बाद वहां मौजूद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बीच बचाव किया. तब जाकर मामला शांत हुआ।