बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आपसी विवाद में दो माह की बच्ची की जमीन पर पटककर हत्या, परिजनों ने आंगनबाड़ी सेविका पर वारदात को अंजाम देने का लगाया आरोप

आपसी विवाद में दो माह की बच्ची की जमीन पर पटककर हत्या, परिजनों ने आंगनबाड़ी सेविका पर वारदात को अंजाम देने का लगाया आरोप

DARBHANGA : जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा नगर पंचायत में गुरूवार की सुबह जमीनी विवाद में लगभग दो माह की बच्ची जान्हवी को मां की गोद से छीन कर जमीन पर पटक देने से हुई मौत हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या का आरोप बच्ची के पिता रवि शंकर सिंह ने भरवाड़ा के ही आलोक ठाकुर की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका रीता देवी एवं पुत्र अनूज ठाकुर पर लगाया है। कहा की दोनों घात लगाकर उसके घर के पास खड़े थे। मौका का फायदा उठाकर दोनों घर मे घुस गए और हमारी बच्ची की जान ले ली। वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

बच्ची के पिता रवि शंकर सिंह ने बताया कि अहले सुबह जब बच्ची भूख से रो रही थी। उसी क्रम में मैं रसोई से दूध लाने के घर का दरवाजा खोला। उसी क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे दोनों ने घर में घुसकर बच्ची को उठाकर नीचे पटक दिया और धमकी देते हुए दोनों बाइक से निकल गए। 

खून से लथपथ बच्ची को देख उसे उठाकर डीएमसीएच आपातकालीन कक्ष में ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। वही उन्होंने बताया कि यह घटना भूमि विवाद के कारण हुई है। पिछले माह दोनों ओर से जमीनी विवाद में मारपीट हुई थी। घटना को लेकर स्थानीय थाना में एक दुसरे पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

वही सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि अभी तक के अनुसंधान के क्रम में मृतिका बच्ची के पिता रवि शंकर सिंह के द्वारा कहा जा रहा है कि रीता देवी लगभग 3 बजे सुबह हमारे घर आई और डेढ़ माह के बच्चे को पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए  डीएमसीएच लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बच्ची के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट


Suggested News