बांका में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्ष हुए आमने सामने, मारपीट में दो लोग हुए जख्मी

BANKA : बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के लाखा गांव में दो पक्षों के बीच वर्चस्व की जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की शाम एक बार फिर राजेंद्र यादव और सिंटू यादव के पक्ष आमने - सामने हो गए। यहां तक की दो नाली बंदुक और देसी कट्टा का भी प्रदर्शन हुआ। इस घटना में एक ही पक्षों के दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी में राजेंद्र यादव का पुत्र आशीष कुमार एवं दिनेश यादव का पुत्र गुंजन कुमार शामिल है।
ग्रामीणों के पहल पर किसी तरह मामले को शांत किया गया और जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ प्रणव कुमार ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी आशीष और गुंजन ने बताया कि शाम को एक रिश्तेदार के यहां भोज खाने के लिए घर से निकले थे। जहां गांव के बाहर रास्ते में सिंटू यादव , छोटू यादव गौरव कुमार , सौरभ कुमार सहित अन्य लोगों ने घेर लिया और गाली - गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
शोर मचाने पर घर के परिजन सहित अन्य ग्रामीण दौड़कर आए। तब जाकर कहीं जान बच पाया। जबकि दूसरे पक्ष के सिंटू यादव ने बताया की उपरोक्त दोनों नशे में धूत होकर गाली गलौज कर रहे थे। मना करने पर उल्टे मारपीट करने लगे गए।
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्षों द्वारा लिखित शिकायत नहीं किया गया। उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है। लाखा में पिछले दो वर्षों से दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व कायम करने की जंग चल रही है। पंचायत चुनाव में भी दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद भी किसी न किसी तरह से मामूली झड़प होते आ रही है। यदि पुलिस - प्रशासन सजग नहीं होती है तो कभी भी बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट