बाघ की खाल की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग के कर्मियों ने एसएसबी और जमुई पुलिस की मदद से की कार्रवाई

JAMUI : बुधवार को जमुई जिला अंतर्गत वन विभाग के टीम ने एसएसबी पकरी तथा गरही थाना के सहयोग से सुनियोजित ढंग से बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम जतहर थाना-गरही जिला-जमुई में बाघ की खाल की तस्करी करते 2 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गये तस्करों की पहचान नवीन कुमार पाण्डेय पिता स्व सकलदेव पाण्डेय ग्राम फतेहपुर थाना-फतेहपुर जिला गया एवं दीपक रविदास, पिता स्व सखीचन्द्र रविदास ग्राम जतहर, थाना- गरही जिला-जमुई के रूप में की गई है।
पकड़े गए तस्करों के पास से जो खाल मिली है उससे संबंधित जानकारी मीडिया से साझा नही की गई है। हालांकि जमुई वन प्रमंडल पदाधिकारी पीयूष कुमार बरनवाल ने बताया कि लगातार इन तस्करों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की जा रही हैं तथा इन दोनो तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दोनो तस्कर बाघ की खाल को मोटी रकम लेकर बेचने के फिराक में थे, लेकिन वन विभाग की टीम के मुखबिर से मिली सूचना के बाद इन दोनो तस्करों को घर दबोचा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इन आरोपी तस्करों के साथ अन्य तस्कर भी इस अपराध में शामिल हो सकते हैं जिसकी जांच वन विभाग की टीम कर रही है। इन गिरफ्तार तस्करों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत कार्रवाई की जा रही है। हालाकि जहा से इनकी गिरफ्तारी हुई है वहा बाघ की मौजूदगी बहुत समय से दर्ज नहीं की गई है लेकिन वन विभाग हर पहलुओं की जांच गंभीरता से कर रही है।