नदी में स्नान करने गए दो किशोरों की पानी में डूबने से हुई मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव हुआ बरामद

CHHAPRA : - सारण जिले से इस समय एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां नदी में स्नान करने के लिए गये दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गई । जानकारी के अनुसार जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र  के ओल्हनपुर वैरिया बाबा स्थान के पास गंडकी नदी में मंगलवार को स्नान करने गए दो किशोरों की नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। 

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ओल्हनपुर निवासी जुनैद व अब्दुल्ला खां मंगलवार को नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गए। किशोरों के पानी में डूबने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं पानी में किशोरों की तालाश शुरू की ग्रामीणों एवं प्रशासन के काफी मशक्कत करने के बाद बुधवार को  पानी में डूबे दोनों किशोरों का शव बरामद किया गया।

 घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा अंचल अधिकारी तरूण कुमार भी मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू की।

Nsmch