नवादा- जिले की कुतरूचक के सकरी नदी में अचानक तेज धारा में पानी आने से दो लोग बीच नदी में फंस गए हैं। जहां शाम 6:00 बजे पानी में फंसे रात के 12:00 बजे दोनों को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा बाहर निकाल लिया गया है।
बताया जाता है कि सकरी नदी में बीच पानी में फंसने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया । बताया जाता है कि दोनों नदी पार कर रहे थे काफी पानी आ गया और दोनों अचानक नदी में ही फंस गए हैं। काफी तेज धार में सकरी नदी में पानी रहने के कारण किसी भी गोताखोर को हिम्मत नहीं हुआ कि वह पानी में प्रवेश करके दोनों को बाहर निकल सके। फिर अंत में आकर स्थानीय लोगों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर वरीय अधिकारी को सूचना देकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है।
लगभग 7 घंटा से बीच नदी में दो व्यक्ति फंसे रहे और दोनों को निकालने की कोशिश की जा गई.। रात हो जाने के कारण और भी परेशानी का सामना करना पड़ा.। दोनों व्यक्ति नदी में किस स्थान पर फंसे हुए हैं यह किसी को भी पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन चिल्लाने की आवाज लोगों की कान तक आ रही है।
मौके पर पहुंचे एसडीओ पीयूष कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के द्वारा दोनों को बाहर निकल गया है। मेडिकल जांच करने परिवार के हवाले सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट- अमन कुमार