चाचा-भतीजा में जंग ! पारस की हुंकार- मैं लडूंगा 'हाजीपुर'...दूसरा कौन होता है हाजीपुर से चुनाव लड़ने वाला ? 'चिराग' से पूछिए 'जमुई' छोड़ने की नौबत क्यों आई ?

PATNA:  चाचा-भतीजे में जंग थमने का नाम नहीं ले रहा. हाजीपुर लोकसभा सीट से कौन लड़ेगा..चाचा या भतीजा ? इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. इसी बीच चाचा ने भतीजे से बड़ा ही तल्ख सवाल पूछा है. चाचा पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान से पूछा है कि हाजीपुर की जनता की सेवा हमने की है. वो कौन होता है हाजीपुर से चुनाव लड़ने वाला. 

सबसे विश्वासी साथी मैं हूं-पारस  

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान पर बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. एनडीए की मीटिंग में चिराग पासवान को आमंत्रित किए जाने पर पशुपति पारस ने कहा कि यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. अभी तो निमंत्रण दिया गया है, उसमें कितने लोग दिल दिमाग से खरे उतरेंगे.. कितने लोग एनडीए गठबंधन में रह पाएंगे यह भविष्य बताएगा. बिहार में एनडीए का जहां तक प्रश्न है तो एक मात्र हमारी पार्टी लोजपा है जो 2014 से लेकर आज तक साथ है. हमारे पास 5 सांसद हैं, उसका नेता मैं हूं. हमारी पार्टी पूरी विश्वास के साथ एनडीए गठबंधन के साथ हैं. आज भी मैं कहता हूं, मैं जब तक राजनीति में जिंदा रहूंगा तब तक एनडीए गठबंधन के साथ रहूंगा.

हाजीपुर में मैं लडूंगा...चिराग कौन होता है लड़ने वाला 

हाजीपुर सीट पर भतीजे चिराग पासवान के दावे पर पशुपति पारस ने कहा कि यह बात उठी कहां से?  हाजीपुर हमारा है... हाजीपुर के सांसद हम हैं. 1977 से लेकर अब तक हाजीपुर की जनता की सेवा हमने की है. मेरा अधिकार है, हमारे बड़े भाई साहब ने मरने से पूर्व हाजीपुर का उत्तराधिकारी चुनकर गए . इसलिए हाजीपुर में कौन लड़ेगा? हाजीपुर में मैं लडूंगा और दूसरा कौन होता है हाजीपुर में लड़ने वाला? आप जिस की तरफ इशारा कर रहे हैं उससे (चिराग) पूछिए कि तुम जमुई छोड़कर क्यों आ रहे हो?  जिस जमुई की जनता ने 2014 से लेकर अब तक सम्मान दिया, सांसद बनाया ,उस जमुई की जनता का क्या दोष है? आप उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हो, आप ेजमुई को छोड़कर हुलुलुलु कर रहे हो, राजनीति में यह अच्छी बात नहीं है.

Nsmch
NIHER