शिवहर नगर परिषद चुनाव में भतीजे पर भारी पड़े चाचा, तीन हज़ार से अधिक मतों से किया पराजित

SHEOHAR : शिवहर नगर परिषद के सभी 26 वार्ड और मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रामाशंकर ने इसकी जानकारी दी है। मुख्य पार्षद के पद पर शिवहर राज दरबार के राज नंदन सिंह ने अपने भतीजे और दो बार के शिवहर नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे अंशुमान नंदन सिंह को तीन हजार के करीब वोटों से पराजित कर चुनाव जीत लिया है। जबकि उप मुख्य पार्षद पर सुनील कुमार विजयी हुए हैं। जबकि 26 वार्ड पार्षद में वार्ड नंबर 1 से सर्वाधिक 161 प्राप्त कर पवन कुमार वार्ड पार्षद बने।162 मत प्राप्त कर आसमा खातून वार्ड -2 से, 350 मत प्राप्त कर शमशाद अहमद खान वार्ड नंबर 3 से, 224 मत प्राप्त कर राधा कुमारी वार्ड नंबर 4 से, 285 मत प्राप्त कर साधना कुमारी वार्ड नंबर 5 से निर्वाचित हुई है।
375 मत प्राप्त कर मीरा कुमारी वार्ड नंबर 6 से निर्वाचित हुई, 433 मत प्राप्त कर ममता देवी वार्ड नंबर 7 से, 243 मत प्राप्त कर संजय कुमार चौधरी वार्ड नंबर 8 से वार्ड पार्षद बने हैं। 133 मत प्राप्त कर नाजबुन खातून वार्ड नंबर 9 की वार्ड पार्षद बनी, 302 मत प्राप्त कर वार्ड नंबर 10 से आदित्य कुमार वार्ड पार्षद बने। मुकेश कुमार वार्ड नंबर 11 से 294 मत प्राप्त कर वार्ड पार्षद बने।
119 मत प्राप्त कर श्रीनिवास तिवारी वार्ड 12 से, 398 मत प्राप्त कर जनारसी देवी वार्ड नंबर 13 से, 472 मत प्राप्त कर बच्चिया देवी वार्ड नंबर 14 से, 193 मत प्राप्त कर पॉलिटन साह वार्ड नंबर 15 से, 203 मत प्राप्त कर पल्लवी कुमारी वार्ड नंबर 16 से वार्ड पार्षद बनी है। जबकि गिरीश नंदन सिंह "प्रशांत" वार्ड नंबर 17 से निर्विरोध चुनाव जीते हैं। 377 मत प्राप्त कर पूनम शर्मा वार्ड नंबर 18 से वार्ड पार्षद बनी। 187 मत प्राप्त कर सियादेवी वार्ड नंबर 19 से 202 मत प्राप्त कर आशा देवी प्रथम वार्ड नंबर 20 की वार्ड पार्षद बनी है।
529 मत प्राप्त कर ललिता देवी वार्ड नंबर 21 से, 255 मत प्राप्त कर राकेश पांडे वार्ड नंबर 22 से, 188 मत प्राप्त कर वीरेंद्र साह वार्ड नंबर 23 से, 97 मत प्राप्त कर आरिफ आलम वार्ड नंबर 24 से, 154 मत प्राप्त कर सोगरा खातून वार्ड नंबर 25 से, तथा 164 मत प्राप्त कर (दिव्यांग महिला) मधु कुमारी वार्ड नंबर 26 से वार्ड पार्षद बनी है।
शिवहर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट