विधवा मां के साथ चाचा को छेड़खानी करता देख बेटे ने खोया आपा, चाचा को पीट पीटकर कर मार डाला

NEWS4NATION DESK : विधवा मां के साथ चाचा छेड़खानी कर रहा था। भतीजे ने उसे ऐसा करने से मना किया। बावजूद चाचा नहीं माना और गुस्से में आकर भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला। घटना झारखंड के गुमला जिले की है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हर्रा टिंगटागर में एक भतीजे ने अपने चाचा की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी 20 वर्षीय युवक ध्रुव कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवक की मां के अनुसार पास्का जागरण पर्व होने के कारण जेठ लिविंग कुजूर व देवर ऐरिनियुस कुजूर घर पर दारु पी रहे थे। शाम 6 बजे उसके देवर ऐरिनियुस ने अचानक उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध के बाद भी वह बाज नहीं आया। वहां मौजूद सभी लोगों ने समझाया, लेकिन ऐरिनियुस नहीं माना।
उसने बताया कि जब उसकी हरकतें और बढ़ गईं तो वह चीखने-चिल्लाने लगी। तभी घर के बाहर बैठा उसका बेटा ध्रुव आवाज सुनकर अंदर आया और चाचा को समझाने लगा। इस पर ऐरिनियुस ने ध्रुव के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। अपने बड़े भाई लिबिन कुजूर को भी पीटने लगा। काफी हो-हंगामे के बाद मामला शांत हो गया पर कुछ देर बाद ही ऐरिनियुस फिर छेड़खानी करने लगा।
वह इधर-उधर भागने लगी, इसी बीच उसके बेटे ध्रुव ने गुस्से में आकर घर में रखे लकड़ी के टुकड़े से उसकी पिटाई कर दी। जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।