पटना- राजधानी पटना फिर हत्याओं से थर्रा गयी है. बुधवार की रात एक बार फिर से राजधानी पटना में एक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या की यह वारदात पटनासिटी के खाजेकलां में हुई है .जिसमे मामा ने अपने भांजे की हत्या कर दी है.
मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली का है जहां गुड्डू कुमार नामक एक शख्स ने छोटू नाम के एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दिया जिसके बाद से हत्यारा गुड्डू मौका-ए-वारदात से फरार हो गया हैं.
गुड्डू और छोटू दोनों आपस मे मामा और भांजा लगते है. हालांकि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद छोटू को घायल अवस्था में एनएमसीएच इलाज़ के लिए ले जाया गया जिसकी मौत अस्पताल परिसर में ही हो गयी.
घटना की सूचना थाना को दिया गया जिसके बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लग गयी है.खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि छोटू नामक युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी हैं. छोटू के मामा गुड्डू कुमार ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से मामा फरार हो गया है.फिलहाल हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट- रजनीश यादव