KATIHAR : कटिहार में आज सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के धर्मेली गांव के पास हुए इस घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा हैं कि एक ही बुलेट पर सवार होकर तीन लोग धर्मेली गांव काली स्थान के पास से कटिहार की तरफ जा रहे थे।
इसी बीच अचानक तेज गति के कारण बुलेट अनियंत्रित हो गया और सड़क के बगल में रखें ईटा के स्टैग से टकरा गया। इस घटना में तीनों लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी है। घटना के बाद इलाके में जहाँ अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीँ मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
जबकि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीँ रौतारा थाना की पुलिस तीनों मृतक की पहचान करने के साथ-साथ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट