पटना में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार मां बेटी को कुचला, मां की घटनास्थल पर हुई मौत, बेटी गंभीर रुप से घायल

PATNA: राजधानी में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के फुलवारी शरीफ महावीर कैंसर संस्थान के नजदीक का है। जहां रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार मां बेटी को कुचल डाला है । इस हादसे में मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के अंशु कुमारी अपनी मां चंद्रमणि देवी को लेकर रविवार को अनिशाबाद स्थित अपने किराए के मकान में जा रही थी। इसी क्रम में महावीर कैंसर संस्थान के नजदीक अंशु कुमारी की स्कूटी गाड़ी सड़क के किनारे कचरे पर फिसल गई। स्कूटी के फिसलते हैं गाड़ी पर सवार अंशु कुमारी की मां चंद्रमणि देवी 45 वर्ष सड़क के दाहिने तरफ गिर पड़ी। इसी क्रम में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने चंद्रमणि देवी को कुचल डाला।
वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है, जबकि बेटी को इलाज के लिए पार्क नर्सिंग होम में भर्ती कराई गई है।
बता दें कि, घटना के बाद ट्रक तेजी से वहां से फरार हो गया । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही है।