बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बिहार में तीन चुनावी सभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मिथिलेश,उपेंद्र रविशंकर के पक्ष में करेंगे प्रचार

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बिहार में तीन चुनावी सभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मिथिलेश,उपेंद्र रविशंकर के पक्ष में करेंगे प्रचार

पटना- बिहार में लोकसभा के सातवें चरण के लिए तमाम दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. सातवें और अंतिम चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान होगा. आज यानी बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बिहार में जनसभाएं करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार में तीन  चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. काराकाट के विक्रमगंज, बक्सर के दिनारा और पटना साहिब के बख्तियारपुर में राजनाथ सिंह की सभा होगी. 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार की सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से काराकाट जाएंगे. वह बिक्रमगंज के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह भी एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वह बक्सर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए प्रचार करेंगे. 

काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी वह वोट मांगेंगे. वहीं पटना साहिब लोकसभा सीट पर रविशंकर प्रसाद के लिए बाढ़ में रैली को संबोधित करेंगे.

बहरहाल अंतिम चरण के चुनाव के लिए तमाम दलों के दिग्गजों ने कमर कस लिया है.

Suggested News