पटना : भाजपा के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार यानी आज बिहार दौरे पर आ रहे है. नीतीश के अनडीए से नाता तोड़ने के बाद अमित शाह का छठ्ठा दौरा है. शाह शनिवार यानी आज झंझारपुर में जनसभा करेंगे तो वहीं अररिया के जोगबनी में इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट के पास बॉर्डर गाइड फोर्सेज के लिए बनाए गए आवासीय भवन का उद्घाटन भी करेंगे. राजनीति जानकारों के साथ हीं विपक्ष के नेताओं की नजर झंझारपुर में होने वाली गृहमंत्री के जनसभा पर है. लोकसभा 2024 का चुनाव कुछ हीं महीने में होने वाला है ऐसे में अमित शाह की नजर बिहार पर है. शाह नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद सीमांचल और मिथिलांचल में भाजपा पैठ बनाने में लगी हैं. दरअसल मिथिलांचल में 6 लोकसभा की सीटें जिसमें से चार सीट पर जदयू का कब्जा है. इस क्षेत्र से भाजपा के दो सांसद हैं. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा कर अमित शाह मिथिलांचल के छह लोक सभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. दरअसल झंझारपुर से विधानसभा में भाजपा के नीतीश मिश्रा प्रतिनिधित्व करते हैं तो लोकसभा में यहां से जदयू के सांसद हैं.
भाजपा ने पहले के अमित शाह के जनसभा से कही ज्यादा मिथिलांचल की जनसभा को सफल बनाने में पूरी ताकत लगाई हुई है. मिथिलांचल में झंझारपुर के अलावा मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी और सुपौल 6 लोकसभा सीटें हैं. यहां से दरभंगा और मधुबनी सीट से भाजपा के सांसद हैं. अमित शाह झंझारपुर में तो जनसभा करेंगे तो सीमांचल के अररिया में भी उनका कार्यक्रम है. शाह एक साथ मिथिलांचल और सीमांचल को साधने की कोशिश करेंगे. बता दें बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह ने सितंबर साल 2022 में सीमांचल में दौरा किया था और पूर्णिया में जनसभा की थी. बता दें सीमांचल में लोकसभा की चार सीटें हैं वहीं मिथिलांचल की 6 सीटों पर भी भाजपा की नजर है और झंझारपुर में जनसभा कर छह सीटों को साधने की भाजपा कोशिश कर रही है.
देश के गृह अमित शाह शनिवार 16 सितंबर को बिहार में रहेंगे. इस दौरान वे मधुबनी जिले के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद आईसीपी जोगबनी में नवनिर्मित केंद्रीय सरकारी भवनों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बथनाहा SSB के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. अमित शाह तकरीबन चार घंटे तक बिहार में रहेंगे. भाजपा की तरफ से झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत वैसे तो काफी पहले हो जाएगी, पर गृह मंत्री तकरीबन 1.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.वे शनिवार दोपहर करीब 1 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर ही बिहार भाजपा के नेता गृह मंत्री की अगुवानी और स्वागत करेंगे. दरभंगा एयरपोर्ट से वे हेलिकॉप्टर से सीधे झंझारपुर जायेंगे. जहां भाजपा द्वारा आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार अमित शाह लगभग एक घंटे से अधिक समय तक वहां रहेंगे. झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे हेलिकॉप्टर से सीधे अररिया के जोगबनी के लिए निकल जायेंगे. जोगबनी में अमित शाह लगभग 3.30 बजे पहुंचेंगे. जोगबनी आईसीपी कार्यक्रम स्थल पर भी गृह मंत्री का लगभग एक घंटे का कार्यक्रम है. आईसीपी जोगबनी में नवनिर्मित भवनों का उदघाटन और बथनाहा SSB के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद अमित शाह का हेलिकॉप्टर से वापस दरभंगा एयरपोर्ट लौटने का कार्यक्रम है. इसके बाद शाम पांच बजे के आसपास दरभंगा से वापसी का कार्यक्रम है.
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ललित कर्पूरी स्टेडियम में शनिवार यानी आज गृह मंत्री की जनसभा आयोजित है. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा कर भाजपा नजदीकी चार लोकसभा क्षेत्रों पर फोकस कर रही है. गृह मंत्री की जनसभा को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. अमित शाह भाजपा की कमजोर जमीन को बिहार में मजबूत करने का कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में वे एक बार फिर भारत- नेपाल बॉर्डर के अररिया जिला स्थित जोगबनी पहुंच रहे हैं. बहरहाल शाह के मिथिलांचल और सीमांचल के दौरे पर विपक्षियों की नजर है कि वे यहां कौन सा दाव खेलेंगे तो वहीं सियासी जानकारों की नजर भी उनके बिहार पर है.