BHAGALPUR : भागलपुर एसटीपीआई देश का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप इकोसिस्टम बनने के लिए संकल्पित है। नेशनल पॉलिसी ऑन सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स में परिकल्पित नीतियों के सफल क्रियान्वयन से भारत को सॉफ्टवेयर उत्पादक राष्ट्र के तौर पर स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। जिसके तहत भारत वर्ष में कई एसटीपीआई केंद्र खोले गए।
इस बावत आज भागलपुर बरारी स्थित मीराचक रोड में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया का केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन कर दिया है। अब एसटीपीआई के कार्य आज से प्रारंभ हो जाएंगे। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे संस्थान के महानिदेशक अरविंद कुमार भुवनेश्वर के क्षेत्राधिकार निदेशक सूर्य कुमार पटनायक के अलावे शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक प्रमुख साइंस एंड टेक्नोलॉजी संगठन है जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स ब्लाकचैन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग कंप्यूटर विजन रोबोटिक्स गेमिंग के लिए विभिन्न डोमेन के लिए डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स साइबर सिक्योरिटी जैसे उभरती हुई तकनीकी क्षेत्र में और रिसर्च एवं डेवलपमेंट स्टार्टअप निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट