PATNA: दरभंगा एम्स को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। एक ओर महागठबंधन के लोग प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे कि उनकी वजह से दरभंगा एम्स नहीं बन पा रहा है। वहीं भाजपा का कहना है कि नीतीश कुमार ने खुद दरभंगा एम्स देने के लिए पीएम को धन्यावाद दिया था। दरअसल, रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने मोबाइल में वीडियो दिखाकर कहा देखिए कैसे नीतीश कुमार पीएम मोदी की तारीफ कर रहे है। जब दरभंगा एम्स केंद्र सरकार ने दिया था।
नित्यानंद राय ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वह भाषण सुनिए जब दरभंगा में एम्स दिया गया था। उस समय नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई के शब्द सुनाया था। बिहार के लोगों को दरभंगा के लोगों को प्रधानमंत्री के लिए वह शब्द आज भी मौजूद है। तेजस्वी यादव को अगर झूठ बोलने की इतनी आदत पड़ी हुई है तो कम से कम बड़े अस्पताल एम्स बनने के लिए आप अपने उसे शब्द को उठाइए और याद कीजिए और दरभंगा में एम्स बनने दीजिए। मिथिला वासी और बिहार के गरीबों को उसका लाभ लेने दीजिए। केंद्र सरकार को एम्स की घोषणा किए कई वर्ष हो गए, लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जो आज बड़े-बड़े 6 विभाग के मालिक बनकर तेजस्वी बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि, पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने विभागों को लेकर बैठे हैं। स्वास्थ्य विभाग में उनके पास है यह सरकार की नियत है कि हम वहां एम्स नहीं बनने देंगें। मैं बिहार और मिथिला के भाइयों को यह बताना चाहता हूं कि आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को मिथिला में बनने वाले एम्स को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। रोकने का बहाना बना रहे हैं, जहां कार्ड प्रारंभ हो गया। जमीन की स्वीकृति मिल गई। फिर उसी पर विचार क्यों किया जा रहा है। कान खोल कर सुन लीजिए मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि दरभंगा में अगर आप एम्स बनने नहीं देंगे तो वहां भारतीय जनता पार्टी मिथिला के अपने सभी सांसदों को लेकर सारे विधायक दरभंगा के एम्स को लेकर रहेंगे। मिथिला के साथ यह सरकार जो गद्दारी कर रही है, हम वह गद्दारी करने नहीं देंगे। दरभंगा का एम्स बनेगा इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जो कुछ लोकतांत्रिक ढंग से करना पड़ेगा हम सब करेंगे।
नित्यानंद ने कहा कि, पहले भी हमारे विषय में तेजस्वी यादव बोल चुके हैं कि हम उनको ठंडा कर देंगे। अगर वह कह रहे हैं तो कहने दीजिए लेकिन मैं कह रहा हूं कि एम्स वहां किसी भी हालत में बनेगा अगर यह उसको विफल करने की कोशिश करते हैं। तेजस्वी और नीतीश कुमार हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे। उनको जो करना है वह करें। आज दमनकारी नीति से वह चाहते हैं कि हम रोक देंगे। गोली लाठी चलकर लोकतांत्रिक ढंग से अगर कोई न्याय के लिए सड़क पर उतरती है, तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आपकी लाठी गोली भी नहीं रोक सकेगा। जितनी गोली लाठी चलाना है चलाइए। मिथिला वासी के साथ भारतीय जनता पार्टी मिलकर आपकी लाठी गोली खाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि, उनको लटकाने का और एम्स नहीं बनने देने की मंशा है वहां तो मिटटी भराई का काम शुरू हो गया था। सारी प्रक्रियाएं शुरू हो गई थी। जहां दरभंगा का डीएमसीएच है वहां उनके पास इतनी जमीन उपलब्ध है। डीएमसीएच के साथ-साथ अगर यह बनता है वह केंद्र में है। वहां आवागमन की सुविधा भी है। वहां जमीन की कमी रहती तो मान लेते हैं। वहां आवागमन की असुविधा होती तो मान लेते हैं। वहां कोई दूसरी समस्या होती तो मान लेते हैं, लेकिन प्रॉब्लम यह है कि बिहार सरकार के नियत में खोट है। मैं एक बार हाथ जोड़कर अपना सर झुका कर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से कहता हूं कि दरभंगा एम्स को बनने दीजिए। मैं नतमस्तक होकर आग्रह कर रहा हूं। अगर आप इस नतमस्तक के आग्रह को स्वीकार नहीं कीजिएगा तो भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन को भी आपको झेलना पड़ेगा।