मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, का

MUZAFFARPUR: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बुधवार को दरभंगा एम्स के जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं दरभंगा से पटना जाने के क्रम में वह मुजफ्फरपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्व. कैलाश पति मिश्रा के जंयती समारोह में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की। 

दरअसल, दरभंगा से पटना जाने के क्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय का भगवानपुर चौक पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कल पटना में पार्टी के द्वारा आहुत कैलाशपति मिश्र के जयंती समारोह में मुजफ्फरपुर से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी के लिए दधीचि के तरह अपना जीवन दान कर दिया था । वैसे महापुरुष को को नमन करना हर एक राष्ट्र भक्तों का नैतिक दायित्व जिम्मेदारी है।

Nsmch
NIHER

वहीं नित्यानंद राय का स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री अजीत कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार , महामंत्री धर्मेंद्र साहू, सचिन कुमार, अशोक सहनी, मुखिया इंद्र मोहन झा, कमलेश कांत गिरी, सुनील शर्मा, मोहम्मद शमीम , अजय चौधरी, निखिल कुमार, श्रीकांत , अंकेश कुमार ओझा, सरोज चौधरी,  जयकिशन कुमार चौहान, डॉक्टर हरेंद्र चौहान , संतोष कुमार सिंह, अवधेश सिंह ,अजय ठाकुर, संजय शाह, विनोद सिंह, राहुल साह, सिकंदर सिंह ,राजू सिंह, अजय कुमार यादव आदि प्रमुख थे।