पटना. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी मिली है. दिल्ली में निजी फोन पर करीब 12 बजे उन्हें धमकी दी गई. कहा गया है कि धमकी देने वाले ने फोन पर कहा है कि आप चिराग पासवान के खिलाफ बोलते हैं, आपको हाजीपुर घुसने नहीं देंगे. आपको बर्बाद कर देंगे, कालिख पोतेंगे.
पशुपति पारस ने इसकी सूचना पार्लियामेंट थाना में की है. साथ ही अमित शाह को पूरे मामले को लेकर चिट्ठी भी लिखी है. चिठ्ठी में लिखा गया है कि अज्ञात नंबर से कॉल करके धमकी दिया गया है।
पशुपति पारस ने कहा, किसका हाथ है इन सबसे के पीछे ये तो सब जानते ही है. मेरे केंद्र में मंत्री बनने से पहले कई को जलन है. एक दूसरे जगह का संसद मेरे हाजीपुर आता है और कहता है कि ये मेरी कर्म भूमि है. मेरे सुख से चिराग को जलन है
थानाध्यक्ष को चिठ्ठी देकर पशुपति पारस ने कहा कि 22 अगस्त को रात्रि 11:55 बजे अनजान नंबर 9535526056 से उनके ऑफिसियल टेलीफोन नं. 01123782555 पर कॉल आया था। इस दौरान आरोपियों ने मुंह पर स्याही पोतने तथा जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने अनुरोध किया है कि मामले को गंभीरता से देखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।