केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- हनुमंत कथा छोड़ कर पहनते हैं जालीदार टोपी

PATNA: पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली में बाबा बागेश्वर की पांच दिवसीय कार्यक्रम का संचालन हो रहा है। इस कार्यक्रम नें हनुमंत कथा सुनने के लिए लाखों की भीड़ एकठ्ठा हो रही है। आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी और राजनीति से जुड़े कई चेहरे भी शामिल हो रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर बाबा को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रहा। राजद जदयू के नेता बाबा पर निशाना साध रहे तो वहीं अब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी नहीं की है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा में नहीं जाते हैं। यह लोग वहां जाते हैं जहां पर जालीदार टोपी और इफ्तार पार्टी होता है। हनुमंत कथा में वोट नहीं है इसलिए यह लोग हनुमंत कथा से परहेज करते हैं। इन लोगों को जनता के लिए काम नजर आता है। ये लोग इफ़्तार के समय चादर टोपी लेकर शामिल होते हैं। यह सरकार तुष्टीकरण की सरकार है। यह सरकार मुस्लिम परस्त सरकार है। इस्लामिक स्टेट को मानने वाले के समर्थन की सरकार है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि, केंद्र की सरकार बिहार को लगातार आर्थिक मदद कर रही है। लेकिन नीतीश कुमार केवल विरोध की बातें कर रहे है। केंद्र सरकार ने बिहार को 17 पुल कई एनएच की सौग़ात दी है। इन दोनों भइयों को 33साल के कामों का श्वेत पत्र जारी करनी चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि कितने दलित पिछड़े को नौकरी दी है।
वहीं लालू जी की बेटी रोहिणी के द्वारा लालू के स्वास्थ्य को लेकर पिछले दिनों अर्ज़ी लगाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम भी लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर बालाजी से गुहार लगाते हैं।