पटना एसएसपी बनकर अज्ञात युवक ने दी पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन में बम होने की सूचना, रेल पुलिस में मचा हड़कंप

पटना एसएसपी बनकर अज्ञात युवक ने दी पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रे

PATNA: पटना जंक्शन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने पटना एसएसपी बनकर पटना गया मेमू स्पेशल ट्रेन में बम होने की सूचना दी है। इस फोन से रेल पुलिस में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस पटना जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर सर्च अभियान चला रही है। रेल पुलिस पटना जंक्शन पर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड से ट्रेन और प्लेटफॉर्म में जांच करना शुरू कर दी है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि, जहानाबाद SHO को फोन कर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा का हवाला देते हुए कहा गया कि, अभी जो ट्रेन जहानाबाद जाने वाली है इस ट्रेन में बम है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर जहानाबाद SHO ने 3338 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन निकली थी। वहीं ट्रेन जब पटना स्टेशन पर पहुंची तो पटना रेल पुलिस ने ट्रेन की जांच की, लेकिन ट्रेन में किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। वहीं जिस नं. से फोन आया था वह फोन फिलहाल बंद है। 

पटना रेल एसपी ने बताया कि जहानाबाद SHO  के पास करीब 12 बजे फोन किया गया था। वहीं रेल पुलिस ने किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान होने की सूचना नहीं दी है। रेल पुलिस ने इस खबर को गलत बता है। वहीं यह फोन किस किसने किया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल जिस नंबर से फोन आया था वह बंद है।   

Nsmch

बता दें कि, बीते 13 अक्टूबर को भी पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी गई थी। जिसका खुलासा आज रेल पुलिस ने कर दिया है। दरअसल, वह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को फंसाने के लिए फोन कर बम होने की झूठी खबर दी थी। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।