बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिना निबंधन वाले प्रोजेक्ट ! RERA के लपेटे में नौबतपुर का BESTOW DREAM CITY, बेंच ने नई तकनीकी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

बिना निबंधन वाले प्रोजेक्ट ! RERA के लपेटे में नौबतपुर का BESTOW DREAM CITY,  बेंच ने नई तकनीकी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

PATNA:  राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में बिना निबंधन के ही टाउनशिप बसाये जा रहे हैं. टाउनशिप के नाम पर खेल भी किया जा रहा है. रेरा ने अब तक कई गैर निबंधित टाउनशिप पर एक्शन भी लिया है. कई प्रोजेक्ट का मामला रेरा में चल रहा है. रेरा बिहार ने पटना के नौबतपुर में बसाये जा रहे टाउनशिप BESTOW DREAM CITY का मामला पकड़ा है. रेरा ने मामले में स्वतः संज्ञान लेकर केस दायर किया है. BESTOW DREAM CITY जो नौबतपुर में अवस्थित है, इस मामले में रेरा ने अंतिरम आदेश दिया है.  

3 जुलाई को रेरा में सुनवाई हुई। जिसमें पटना के नौबतपुर के प्रोजेक्ट Bestow Dream City  को लेकर आदेश दिया है. बताया जाता है कि यह प्रोजेक्ट भी गैर निबंधित है. रेरा के प्रतिनिधि ने बेंच के समक्ष केस दायर किया था. 3 जारीख को हुई सुनवाई में रेरा ने अंतिम आदेश दिया है. अंतिम आदेश में कहा गया है कि रिकार्ड का अवलोकन किया गया. प्रतिवादी (M/s Besto Dream City Pvt. Ltd.) ने परियोजना की अनुमानित लागत का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए दिनांक 01-07-2024 को एक याचिका दायर की है। प्राधिकरण तकनीकी विंग को तकनीकी रिपोर्ट की जांच करने और 2 सप्ताह के भीतर नई तकनीकी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देता है। मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी. 


Editor's Picks