सॉल्वर गैंग के सरगना को पकड़ने के लिए पटना पहुंची यूपी क्राइम ब्रांच, कई ठिकानों पर की छापेमारी

PATNA : नीट परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद अब यूपी पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए पटना पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह टीम पटना के पाटलीपुत्र में छापेमारी करने पहुंची है। चार दिन पहले उबिहार की जूली और उसकी मां को उत्तर प्रदेश की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था उसके बाद जब पूरे मामले में पूछताछ हुई तो पता चला कि कई लोग बिहार से जुड़े हैं और पटना में उनका ठिकाना है इस मामले में उत्तर प्रदेश की टीम पहुंची पटना और पाटलिपुत्र के इलाके में छापेमारी कर की है फिलहाल इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन सॉल्वर गैंग के सरगना पाटलिपुत्र इलाके में रहता है और उसी के आवास पर छापेमारी की गई है।

पटना की मां बेटी की गिरफ्तारी के बाद हुआ था खुलासा

सॉल्वर गैंग के सरगना पटना के पीके और गैंग में नए लड़कों को शामिल कराने वाले मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना निवासी ओसामा शाहिद पिछले दो-तीन साल से जुड़े हुए हैं। पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले खगड़िया निवासी विकास महतो के जरिए बीएचयू छात्रा जूली को गैंग में शामिल किया गया। चंद रुपये की लालच और जल्द ही तरक्की की सीढ़ी चढ़ने के आतुर ओसामा और विकास ने छात्रा जूली के भाई अभय के जरिये मां बबिता से संपर्क किया और उन्हें रातों रात अमीर बनने का ख्वाब दिखाया। बेटी का स्वर्णिम कॅरियर दाव पर लगाते हुए फर्जीवाड़े के इस दलदल में कदम रख दिया।