UP NEWS: बिना मास्क के थाना दिवस पर उच्चाधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं, सवाल करने पर बोले- सब चलता है

HARDOI: हरदोई के हरियावां थाना दिवस पर उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में जनसमस्याओं का समाधान किया गया, लेकिन उच्चाधिकारियों ने कोविड गाइड लाइन का खुद पालन करना और कराना भूल ही गये। जब ऐसे बड़े अधिकारी ही कोविड का पालन नहीं करेंगे तो आम जन मानस पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

एसडीएम सदर दीक्षा जैन भी समाधान दिवस पर मौजूद थी। खुद एसडीएम साहिबा मे भी मास्क नहीं लगा रखा था तो उनके जिम्मेदार अधिकारी कैसे मास्क लगा लेते? दरअसल कार्यक्रम था पुलिस द्वारा जन समस्याएं सुनने का। इस कार्यक्रम में तमाम उच्च अधिकारी और अधिकारी मौजूद थे, मगर किसी ने भी मास्क पहनने की जहमत नहीं उठाई। पूरे कार्यक्रम के दौरान महज कुछ लोग ही मास्क लगाए नजर आए और कोरोना की सभी गाइडलाइन का धड़ल्ले से उल्लंघन किया गया।

 कहना गलत नही होगा जनता से बिना मास्क के नाम से लाखों का जुर्माना वसूला जाता है। अब देखना है यह है कि शासन सिर्फ और सिर्फ आम जन मानस को मास्क रूल फॉलो की चेतावनी देता रहेगा या ऐसे ज़िम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी या नहीं।