बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा जहरीली शराब कांड : थानेदार के बाद अब उत्पाद निरीक्षक पर गिरी गाज, किये गए निलंबित

नवादा जहरीली शराब कांड : थानेदार के बाद अब उत्पाद निरीक्षक पर गिरी गाज, किये गए निलंबित

NAWADA : नवादा शराबकांड में अबतक लगभग 15 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. हालाँकि इस घटना में 16 लोगों की मौत बताई जा रही है. हालाँकि इस कांड के बाद अधिकारी कई तरह के कारण बताते रहे. लेकिन अब सरकार ने भी माना है की यह घटना बड़े अधिकारीयों की लापरवाही से हुई है. इसी कड़ी में आज नवादा के उत्पाद अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. 

एसपी डीएस सावलाराम ने बताया की इस मामले में उत्पाद अवर निरीक्षक को सस्पेंड किया गया है. विभाग की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है. जारी किये गए आदेश में कहा गया है की 31 मार्च और 1 अप्रैल के नगर परिषद् क्षेत्र की घटना के प्रारंभिक जांच में उत्पाद अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद को दोषी पाया है. 

प्रसाद के द्वारा सरकारी दायित्व और कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरती गयी है. इसके पहले एसपी के आदेश पर नगर थाना के थाना प्रभारी तारकेश्वर नाथ तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट  

Suggested News