उत्पाद विभाग की टीम ने कई भट्ठियों को किया नष्ट, शराब कारोबारियों में मचा हडकंप

VAISHALI : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद चोरी छिपे यहाँ शराब का अवैध कारोबार किया जाता है. हालाँकि पुलिस की ओर से इन मामलों को लेकर कड़ी कार्रवाई भी जाती है. लेकिन अवैध शराब के कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राघोपुर से सामने आया है. जहां सुकुमारपुर दियारा में उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. 

इस दौरान देसी शराब के कई भठ्ठियों को उत्पाद विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया. उत्पाद विभाग की छापेमारी के कारण शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग के निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि इस दौरान कई देसी शराब की कई भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. 

वहीं 22000  किलो जावा महुआ और तेरा 100 लीटर जुलायी शराब जब्त की गई. उत्पाद विभाग का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. इस मामले में आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.

Nsmch
NIHER

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट