बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली में एसडीओ ने लगाया वीकेंड लॉक डाउन, व्यवसायिक संघों ने की थी मांग

वैशाली में एसडीओ ने लगाया वीकेंड लॉक डाउन, व्यवसायिक संघों ने की थी मांग

VAISHALI : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. आये दिन राज्य में कोरोना के 10 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी किया गया है. सरकार की ओर से जारी किये गए आदेश के अनुसार दुकानों को छह बजे शाम तक बंद करने का आदेश दिया गया है. 

जबकि पटना में कई दुकानों को तीन दिन ही खोलने के आदेश निर्गत किया गया है. उधर वैशाली जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वहां के व्यवसायियों ने खुद सप्ताह में तीन दिन दुकानों को खोलने का मांग किया था. इसके बाद एसडीओ हाजीपुर ने आदेश कर दिया है. 

इस आदेश के तहत आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शुक्रवार की सुबह छह बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक स्वतः दुकान बंद रहेंगे. व्यवसायिक संघों के अनुरोध के बाद हाजीपुर शहर और हाजीपुर अनुमंडल के लिए आदेश निकाला गया है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News