बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली में सदर अस्पताल ने पत्रकार का कोरोना जांच करने से किया इनकार, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

वैशाली में सदर अस्पताल ने पत्रकार का कोरोना जांच करने से किया इनकार, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

वैशाली : बिहार में कोरोना का संक्रमण बिस्फोटक होता जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि वैशाली जिले से जहां सदर अस्पताल इस नाजुक वक्त में जांच करने से इनकार कर रहा है. लोग सदर अस्पताल कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन कई लोगों को बिना जांच के ही लौटा दिया जा रहा है. 

दरअसल वैशाली जिले के एक पत्रकार सदर अस्पताल अपना कोरोना जांच करवाने पहुंचे. लेकिन सदर असप्ताल ने कोरोना जांच करने से इनकार कर दिया. जबकि पत्रकार बीते 3 दिनों से बीमार है. वहीं अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि जिलाधिकारी का आदेश है कि 10 दिन तक बुखार होने पर ही कोरोना की जांच होगी. 

बता दें कि एक ओर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते बिहार भर में लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य सरकार की तरफ से जांच में तेजी लाई जा रही है. तो दूसरे ओर वैशाली जिले के सदर अस्पताल कोरोना जांच करने से इनकार कर रहा है. दलील दी जा रही है कि जब तक 10 दिन पुराना बुखार नहीं होगा, तब तक कोरोना की जांच नहीं होगी.   

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट

Suggested News