बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वाजपेयी के स्वास्थ्य में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

वाजपेयी के स्वास्थ्य में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

NEW DELHI : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले तीन दिनों से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को एम्स के डॉक्टरों ने जानकारी दी की उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है। आने वाले दिनों में उन्हें एम्स से छुट्टी मिल सकती है। बता दें कि वाजपेयी को 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था और उस वक्त ऐसी जानकारी दी गई थी कि उन्हें रूटीन चेक-अप के लिए भर्ती कराया गया है, लेकिन चेक-अप के बाद उन्हें अस्पताल से तत्काल छुट्टी न मिलने के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी थीं। बुधवार को मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए एम्स के डॉक्टर ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें संक्रमण के साथ ही कंजेशन की समस्या थी।'

VAJPAYEE-HEALTH-IMPROVEMENTS-SOON-TO-BE-DISCHARGED-FROM-HOSPITAL2.jpg

 

उन्होंने आगे बताया, 'उनकी सेहत में पिछले 48 घंटे में काफी सुधार देखा गया है। उनकी किडनी सामान्य तरीके से काम कर रही है, बीपी और हार्ट रेट भी सही है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में उनकी सेहत में पूरा सुधार हो जाएगा और उन्हें कुछ दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी।  गैरतलब है  बीजेपी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया।

Suggested News