बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वेतन नहीं मिलने से फूटा डॉक्टर और कर्मियों का गुस्सा, कहा लगता है वेतन का पैसा ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण में लगा दिया गया है

वेतन नहीं मिलने से फूटा डॉक्टर और कर्मियों का गुस्सा, कहा लगता है वेतन का पैसा ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण में लगा दिया गया है

PURNEA : पूर्णिया सदर अस्पताल के डॉक्टर, कर्मी व चौथे ग्रेड के कर्मचारियों का धैर्य आज जवाब दे गया. सभी आज एकजुट होकर सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंचे और अपने 6 महीने के लंबित वेतन की मांग करने लगे. बताया जा रहा है की लगभग ढाई सौ से 3 सौ कर्मी सदर अस्पताल पूर्णिया में कार्यरत हैं. 

इन सभी को बीते 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. इन कर्मियों ने सिविल सर्जन के समक्ष मांग पत्र सौंपते हुए अपने लंबित सैलेरी की मांग की है. इन कर्मियों ने आशंका जताते हुए कहा है कि उन्हें लगता है पूर्णिया मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए इनके वेतन को ही इस्तेमाल किया जा रहा है. लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए अबतक लंबित हैं. इन्हें कोरोना काल मे भी कोई राशि नहीं दी गयी है. 

डॉक्टर ने बताया कि सिविल सर्जन भी इस प्रयास में लगे हैं. लेकिन  पैसे सरकार की तरफ से ही अटके हुए हैं. उन्होंने जल्द से जल्द वेतन का भुगतान करने की मांग की है. 

पूर्णिया से तहजीब की रिपोर्ट..


 

Suggested News