बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नहीं रहे टीवी जगत के दिग्गज कलाकार टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा, 'प्रतिज्ञा' सीरियल के ठाकुर सज्जन सिंह के रूप में हर घर में बनाई पहचान

नहीं रहे टीवी जगत के दिग्गज कलाकार टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा, 'प्रतिज्ञा' सीरियल के ठाकुर सज्जन सिंह के रूप में हर घर में बनाई पहचान

DESK : टीवी जगत से रविवार को एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर अनुपम श्याम ओझा (Anupam Shyam Ojha) का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है. उन्होंने लाइन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी। बताया गया कि अनुपम ओझा किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। इसी बीमारी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 63 साल के थे

अनुपम श्याम का फिल्मी सफर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म से शुरू हुआ था। उन्होंने सबसे पहले 'लिटिल बुद्धा' नाम की फिल्म में काम किया था। इसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म 'बैंडिट क्वीन' साइन की। इसके बाद उनका फिल्मी सफर निकल पड़ा। हालांकि फिल्मों से उन्हें खासी पहचान नहीं मिल सकी। अनुपम के लुक्स और उनकी आंखों की वजह से उन्हें गुंडे और बदमाशों का ही किरदार मिला करता था। उन्होंने कई फिल्मों में छोटे- बड़े किरदार निभाए। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में 'बैंडिट क्वीन', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'द वॉरियर', 'थ्रेड', 'शक्ति', 'हल्ला बोल', 'रक्तचरित' और 'जय गंगा' आदि शामिल हैं। इसके अलावा धारावाहिक 'मन की आवाज प्रतिज्ञा', 'कृष्णा चली लंदन' और 'डोली अरमानों की' में भी वे नजर आए थे।

नाम से ज्यादा अपने किरदार के रूप में हुए फेमस

अनुपम श्याम ओझा लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे। उन्होंने कई फिल्मों, धारावाहिकों में काम किया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उन्हें स्टार प्लस के धारावाहिक प्रतिज्ञा से मिली। इस धारावाहिक में उन्होंने बाहुबली ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाया था। जिसकी अपनी बहू चुनौती देती है। सज्जन सिंह के किरदार ने अनुपम श्याम ओझा को हर घर में पहचान बना दी। यह धारावाहिक देखने वाला शायद ही कोई उनके वास्तविक नाम से जानता होगा। सज्जन सिंह के किरदार ही उनकी पहचान बन गई थी। यही कारण है चार माह पहले जब प्रतिज्ञा का दूसरी सीजन शुरू हुआ तो उन्हें फिर से उसी किरदार में दिखाया गया।  

यूपी के रहनेवाले थे सज्जन सिंह

अनुपम श्याम ओझा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल अनुपम श्याम को इलाज के लिए 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' से  20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी. उन्हें भारतेन्दु नाट्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 

Suggested News