GAYA : बोधगया में बैंक स्कैम के 8 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित को उसका पैसा नहीं मिला। बोधगया के रहने वाले कौशल कुमार के साथ पिछले 5 अगस्त को बैंक खाते से 28 लाख 46 हजार की स्कैम हुई थी। इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना गया से लेकर एसएसपी कार्यालय तक न्याय की गुहार लगाया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सोमवार को पीड़ित कौशल कुमार अपने कुछ लोगों के साथ पीएनबी बैंक बोधगया के पास एकजुटता दिखाया और ब्रांच मैनेजर से कार्रवाई करने तथा उसका पैसा वापस करवाने की मांग की। हालांकि अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं किया गया और नहीं उसका पैसा वापस हुआ है।
पीड़ित कौशल कुमार ने कहा कि अगर मेरा पैसा वापस नहीं हुआ तो हम बैंक के गेट पर ही अनशन पर बैठ जाएंगे। इधर ब्रांच मैनेजर पीड़ित कौशल के मामले को लेकर परेशान है और कौशल के पैसा वापस करवाने के लिए प्रयासरत है। ब्रांच मैनेजर ने बताया की अपनी विभाग के आईटी सेक्टर से जांच की जा रही है।
गया से संतोष की रिपोर्ट