हथियार लहराते दो युवकों का नर्तकियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल, एसपी ने दिया जांच कर कार्रवाई का निर्देश

 हथियार लहराते दो युवकों का नर्तकियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल, एसपी ने दिया जांच कर कार्रवाई का निर्देश

SUPAUL : खास समारोह में दो युवकों द्वारा डीजे के धुन पर नर्तकियों के साथ डांस करते हाथ में हथियार लहराने का वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो पिपरा थाना क्षेत्र के इलाके का है। जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शादी समारोह में डीजे की धुन पर नर्तकियों के साथ डांस करते हथियार लहराते दो युवक नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में युवक द्वारा हथियार से फायर भी किया जा रहा है।

 यह वीडियो पिपरा सहित आसपास के इलाके में बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे NEWS4NATION इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है कि  यह कब और कहां की है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि यह वीडियो पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढी भवानीपुर इलाके का है। 

जैसे ही आसपास के इलाके में दो युवकों द्वारा डीजे के धुन पर नर्तकियों के साथ हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी सुपौल एसपी डी अमरेश को मिली उन्होंने फोन पर हमे बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। जिसके बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Find Us on Facebook

Trending News