विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने की बैठक, एसडीपीओ समेत सभी विभाग के कर्मचारी रहे मौजूद

Supaul : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में आज विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एसडीओ शेख जियाउल हसन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर सहित सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कोरोना और विधान सभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। 

एसडीओ हसन ने बताया कि त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों पर नियमित भ्रमण कर मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा की गई तैयारी, क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां तथा जागरुकता अभियान, सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा को लेकर मतदाता सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पहली बार बैठक गई। 

उन्होंने  बताया कि सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये है, जिन्हे पर्यवेक्षण का आदेश दिया गया है। सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा बूथ का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। जिसमें बूथों पर बिजली, पेयजल, शौचालय की जानकारी एकत्रित करना है। 

एसडीओ ने कहा कि मतदान केंद्रों की समस्याओं से संबंधित पर्यवेक्षण रिपोर्ट शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने सेक्टर के अधीन पड़ने वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं का आकलन करें। वैसे बूथों पर जहां कमजोर मतदाताओं को दबंगों द्वारा डराया धमकाया जाता हो। 

बैठक में एसडीपीओ गणपति ठाकुर , एएसडीएम प्रमोद कुमार, वीडियो आशा कुमारी, थाना प्रभारी छातापुर, जदिया थाना प्रभारी पंकज कुमार, पीएचडी इंजीनियर ,विद्युत विभाग जेई, पुलिस इंस्पेक्टर,  वीडियो प्रतापगंज ,वीडियो छातापुर, एमओ  मोहम्मद हारून रशीद आदि शामिल थे। 

सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट