बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सात निश्चय योजना के तहत मसौढ़ी में 113 योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास, पढ़िए पूरी खबर

सात निश्चय योजना के तहत मसौढ़ी में 113 योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास, पढ़िए पूरी खबर

PATNA :  आज मसौढ़ी में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के द्वारा "हर घर नल का जल निश्चय" एवं "हर घर तक पक्की-गली नाली के निश्चय" समेत 113 योजनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया. इस मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है. 

इससे मसौढ़ी के विकास को नई रफ्तार मिलेगी. उद्घाटन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा जुड़े रहे. 


रामकृपाल यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के लिए जो सपना देखा था. वो आज साकार कर दिखाया है. आज हर गाँव और शहर को सड़क मार्ग से जोड़ा जा चुका है. 

आज हर घर जल पहुँचा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये साबित कर दिया है कि अगर निश्चय अडिग हो तो कोई भी रास्ता मुश्किल नहीं है. इस ऐतिहासिक मोके पर मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, नगर अध्यक्ष  रानी कुमारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

पटना ग्रामीण से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News