पशुपालन अस्पताल में डॉक्टर ना आने पर गांव वाले नाराज, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

पशुपालन अस्पताल में डॉक्टर ना आने पर गांव वाले नाराज,  ग्राम

भागलपुर जिला के इस्माइलपुर प्रखंड के   इस्माइलपुर पश्चिम भीठा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी भागलपुर को जनता दरबार में लिखित  शिकायत किया गया है. इस्माइलपुर मवेशी अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहते हैं.

 जिससे स्थानीय ग्रामीण  किसानों के मवेशी का इलाज नहीं हो पाने की बात कहा जिससे किसानो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.  जिला अधिकारी भागलपुर  सुब्रत कुमार सेन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए. डी एच ओ भागलपुर रणधीर कुमार को तीन से चार  दिन के अंदर जाँच करके रिपोर्ट देने को कहा गया है.अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर पहुंचता है और ना ही स्टॉफ. ग्रामीणों  ने इसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की है.